बुधवार, नवंबर 16, 2011

http://www.youtube.com/watch?v=Xr3aphvHnXo click here to see video.
Gyapan given to Sh. Mulayam Singh Yadav (Ex.Chief Minister, UP), Member of Parliament.

मैनपुरी १६ नवम्बर | | मुलायम सिंह यादव जी संसद सदस्य मैनपुरी को आज कालिंदी एक्सप्रेस बचाओ आन्दोलन से सम्बंधित ज्ञापन दिया गया. श्री मुलायम सिंह मैनपुरी के ट्रांसिट हॉस्टल में कुछ समय के लिए रुके थे. इस अवसर पर मुलायम सिंह ने कहा की उनकी तरफ से पूरी कोशिश की जायेगी के कालिंदी एक्सप्रेस बंद न की जाये.

सोमवार, नवंबर 14, 2011

उपरोक्त डिजाईन का प्रयोग पोस्टर
18x22  के साइज़ में किया जायेगा. उपरोक्त में श्री अटल बिहारी बाजपाई का चित्र हटकर श्री रामबाबू कुशवाह जी का लगेगा. यदि कोई और चाहे तो अपना चित्र लगाने के साथ मोबाइल नंबर दे सकता है. वाकी का सबकुछ ऐसे हे रहना चाहिए.

शनिवार, नवंबर 12, 2011

Aandolan ke liye 2x3 size ke flex hoardings.

उपरोक्त डिजाईन एक सैम्पल के रूप में तैयार किया गया है! आन्दोलन से जुड़ने के इच्छुक कोई भी व्यक्ति चाहे वे किसी भी व्यापर , पार्टी या संगठन से जुड़े हों इसे प्रयोग कर सकते हैं! इसमें अपनी फोटो नाम एवं पदनाम लिखकर प्रयोग करे. लेकिन ऐसे सभी सज्जनों से निवेदन है की वाकी का कोई परिवर्तन न करें! अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के सदस्य बनने के लिए संपर्क कीजिए!

बुधवार, नवंबर 09, 2011

Kalandi Express Bachao Aandolan ka Aagaj.





कालंदी एक्सप्रेस बचाओ आन्दोलन की शुरुआत केंद्रीय रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन के साथ.
मैनपुरी ९ नवम्बर :मैनपुरी में कालंदी एक्सप्रेस बचाओ आन्दोलन की शुरुआत आज अपर जिलाधिकारी श्री कुशवाह के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन एक शिष्टमंडल द्वारा दिया गया. ज्ञापन देने वालो ने केंद्रीय रेल मंत्री से कालिंदी एक्सप्रेस को रद्द न करने के साथ अन्य रेलों के सञ्चालन की मांग की है. राजनेतिक जीवन को छोड़ कर समाज सेवा के लिए समर्पित होकर अन्तेराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बैनर तले सैकड़ो लोगो के साथ ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन दी एक प्रति पूर्व रेल मंत्री और वर्तमान में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इस प्रार्थना के साथ भेजी गयी है की वे
अपनी पार्टी के संसद वर्तमान में केंद्रीय रेल मंत्री  श्री दिनेश त्रिवेदी को इस सम्बन्ध में लिखेंगी. ज्ञापन में कहा गया है की यदि मांगे शांतिपूर्वक तरीके से नहीं मानी गयी तो व्यापक आन्दोलन छेड़ा जायेगा. किसी भी स्थित में कालंदी एक्सप्रेस को रद्द नहीं होने दिया जायेगा.

राजपाल सिंह चौहान
कालिंदी बचाओ आन्दोलन के लिए
चाणक्य ए सी एल , मैनपुरी