बुधवार, नवंबर 09, 2011

Kalandi Express Bachao Aandolan ka Aagaj.





कालंदी एक्सप्रेस बचाओ आन्दोलन की शुरुआत केंद्रीय रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन के साथ.
मैनपुरी ९ नवम्बर :मैनपुरी में कालंदी एक्सप्रेस बचाओ आन्दोलन की शुरुआत आज अपर जिलाधिकारी श्री कुशवाह के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन एक शिष्टमंडल द्वारा दिया गया. ज्ञापन देने वालो ने केंद्रीय रेल मंत्री से कालिंदी एक्सप्रेस को रद्द न करने के साथ अन्य रेलों के सञ्चालन की मांग की है. राजनेतिक जीवन को छोड़ कर समाज सेवा के लिए समर्पित होकर अन्तेराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बैनर तले सैकड़ो लोगो के साथ ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन दी एक प्रति पूर्व रेल मंत्री और वर्तमान में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इस प्रार्थना के साथ भेजी गयी है की वे
अपनी पार्टी के संसद वर्तमान में केंद्रीय रेल मंत्री  श्री दिनेश त्रिवेदी को इस सम्बन्ध में लिखेंगी. ज्ञापन में कहा गया है की यदि मांगे शांतिपूर्वक तरीके से नहीं मानी गयी तो व्यापक आन्दोलन छेड़ा जायेगा. किसी भी स्थित में कालंदी एक्सप्रेस को रद्द नहीं होने दिया जायेगा.

राजपाल सिंह चौहान
कालिंदी बचाओ आन्दोलन के लिए
चाणक्य ए सी एल , मैनपुरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

KALANIDI BACHAO AANDOLAN Pl.put your comments here. For more details you can also log on to www.chanakyaacl.com