A movement of peoples of Mainpuri to save Kalandi train scheduled to be cancelled from 20th. Dec.2011
शुक्रवार, नवंबर 18, 2011
बुधवार, नवंबर 16, 2011
http://www.youtube.com/watch?v=Xr3aphvHnXo click here to see video.
Gyapan given to Sh. Mulayam Singh Yadav (Ex.Chief Minister, UP), Member of Parliament.
मैनपुरी १६ नवम्बर | | मुलायम सिंह यादव जी संसद सदस्य मैनपुरी को आज कालिंदी एक्सप्रेस बचाओ आन्दोलन से सम्बंधित ज्ञापन दिया गया. श्री मुलायम सिंह मैनपुरी के ट्रांसिट हॉस्टल में कुछ समय के लिए रुके थे. इस अवसर पर मुलायम सिंह ने कहा की उनकी तरफ से पूरी कोशिश की जायेगी के कालिंदी एक्सप्रेस बंद न की जाये.
Gyapan given to Sh. Mulayam Singh Yadav (Ex.Chief Minister, UP), Member of Parliament.
मैनपुरी १६ नवम्बर | | मुलायम सिंह यादव जी संसद सदस्य मैनपुरी को आज कालिंदी एक्सप्रेस बचाओ आन्दोलन से सम्बंधित ज्ञापन दिया गया. श्री मुलायम सिंह मैनपुरी के ट्रांसिट हॉस्टल में कुछ समय के लिए रुके थे. इस अवसर पर मुलायम सिंह ने कहा की उनकी तरफ से पूरी कोशिश की जायेगी के कालिंदी एक्सप्रेस बंद न की जाये.
रविवार, नवंबर 13, 2011
शनिवार, नवंबर 12, 2011
Aandolan ke liye 2x3 size ke flex hoardings.
उपरोक्त डिजाईन एक सैम्पल के रूप में तैयार किया गया है! आन्दोलन से जुड़ने के इच्छुक कोई भी व्यक्ति चाहे वे किसी भी व्यापर , पार्टी या संगठन से जुड़े हों इसे प्रयोग कर सकते हैं! इसमें अपनी फोटो नाम एवं पदनाम लिखकर प्रयोग करे. लेकिन ऐसे सभी सज्जनों से निवेदन है की वाकी का कोई परिवर्तन न करें! अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के सदस्य बनने के लिए संपर्क कीजिए!
शुक्रवार, नवंबर 11, 2011
बुधवार, नवंबर 09, 2011
Kalandi Express Bachao Aandolan ka Aagaj.
कालंदी एक्सप्रेस बचाओ आन्दोलन की शुरुआत केंद्रीय रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन के साथ.
मैनपुरी ९ नवम्बर :मैनपुरी में कालंदी एक्सप्रेस बचाओ आन्दोलन की शुरुआत आज अपर जिलाधिकारी श्री कुशवाह के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन एक शिष्टमंडल द्वारा दिया गया. ज्ञापन देने वालो ने केंद्रीय रेल मंत्री से कालिंदी एक्सप्रेस को रद्द न करने के साथ अन्य रेलों के सञ्चालन की मांग की है. राजनेतिक जीवन को छोड़ कर समाज सेवा के लिए समर्पित होकर अन्तेराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बैनर तले सैकड़ो लोगो के साथ ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन दी एक प्रति पूर्व रेल मंत्री और वर्तमान में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी इस प्रार्थना के साथ भेजी गयी है की वे
अपनी पार्टी के संसद वर्तमान में केंद्रीय रेल मंत्री श्री दिनेश त्रिवेदी को इस सम्बन्ध में लिखेंगी. ज्ञापन में कहा गया है की यदि मांगे शांतिपूर्वक तरीके से नहीं मानी गयी तो व्यापक आन्दोलन छेड़ा जायेगा. किसी भी स्थित में कालंदी एक्सप्रेस को रद्द नहीं होने दिया जायेगा.
राजपाल सिंह चौहान
कालिंदी बचाओ आन्दोलन के लिए
चाणक्य ए सी एल , मैनपुरी
शुक्रवार, नवंबर 04, 2011
Pl. put your comments in detail. It will be helpful for us to understand better
आप सभी से आग्रह है कि आप लोग अपने कमेंट्स विस्तार से दे. जिससे हमें और बेहतर आपके विचार जानने एवं समझने का अवसर मिल सके. धन्यवाद.
गुरुवार, नवंबर 03, 2011
Kalindi Bachao Aandolan
प्रिय मैनपुरी वासिओ,
आप सभी भलीभांति परिचित हैं कि मैनपुरी की तरक्की के लिए यातायात के माध्यमो में कमी होना भी काफी हद तक जिम्मेदार हैं. हर साल मैनपुरी को दिल्ली से जोड़ने वाली एकमात्र ट्रेन कालिंदी एक्सप्रेस २० दिसम्बर से लगभग ३० जनबरी तक कोहरे के की वजह से बंद कर दी जाती है. इससे केवल मैनपुरी ही प्रभावित नहीं होती बल्कि फर्रुखाबाद , कानपुर , शिकोहाबाद सभी पर प्रभाव पड़ता है. लेकिन मैनपुरी ही सबसे अधिक प्रभावित होती है. क्योंकि दिल्ली को जोड़ने वाली ये एकमात्र रेल है. वैसे तो सभी वर्गों के लोगो को इससे परेशानी का सामना करना पड़ता है. किन्तु खासकर व्यापारिओं को सबसे अधिक परेशानी होती है. जनबरी के महीने में अक्सर बारिश भी होती है और जी टी रोड का हॉल ख़राब होने के कारन बस से सफ़र करना बहुत मुस्किल हो जाता है. फिर बस का किराया भी बहुत ज्यादा है जिससे गरीब के लिए दिल्ली और भी ज्यादा दूर हो जाती यह समय शादियो आदि का होने के साथ गरम कपड़ो की मांग का भी होता है किन्तु केवल कालिंदी
एक्सप्रेस पर निर्भर इस जिले के व्यपारियो का व्यापर पूरी तरह चौपट हो जाता है. उद्योग धंदा विहीन इस मैनपुरी के लिए कालिंदी एक्सप्रेस का बंद होना मानो कोड एसा खाज साबित होता है. कुछ युवा व्यापारी जिनका दुकानदारी का सारा माल ही दिल्ली से आता है वे लगभग बेरोजगार हो जाते हैं.
इस वर्ष मैनपुरी की जनता ने यह ठान लिया है के चाहे किसी भी हद तक लड़ाई क्यों न लड़नी पड़े कालंदी एक्सप्रेस को बंद नहीं होने देंगे.
हम मैनपुरी के जनता से अपील करते हैं की कालंदी बचाओ के इस अभियान में सभी लोग एक बार फिर अन्ना के आन्दोलन के तरह जुट जाये. जिसमे जात-पात , राजनीती आदि से ऊपर उटकर सभी लोग एक साथ और केवल एक नारा
कालिंदी बचाओ आन्दोलन
के साथ खड़े हो तो हम अवश्य कालिंदी एक्सप्रेस को बचा सकेंगे.
ब्लॉग डिजाईन एवं देखभाल द्वारा-
राजपाल सिंह चौहान
कार्यकारी निदेशक
चाणक्य ऐ सी एल ,मैनपुरी.
मेरे एवं मेरी इंस्टिट्यूट के बारे में अधिक जानकारी के लिए लोगिन कीजिए
डब्लू डब्लू डब्लू डोट चानक्याएसीएल डाट कॉम
सदस्यता लें
संदेश (Atom)